Skip to main content

उम्मीद से बंधी - ज़िंदगी।

ज़िंदगी हमेशा वहीं लौटना चाहती है जहाँ जाना मुमकिन नहीं होता। जैसे - पुराना घर, बचपन, बचपन का घर, खुशनुमा यादें, पुराने दोस्त,पहला प्यार, बीते दिन..आदि। 

ये साल 2020 हर किसी के जीवन में बहुत से अच्छे बुरे , खट्टे मीठे पल लेकर आया। किसी के अपने छीन गया तो किसी के सपने। किसी को नये रिश्तों में बांध गया तो कुछ पुराने तोड़ गया। कोरोना काल के चलते लोगो को दुनिया और ज़िंदगी की सच्चाई दिखा गया, किसी को मजबूर, कमज़ोर किया तो किसी को मजबूत बना गया। लोगो को कम आय, कम साधन में जीने का सहूर सिखा दिया। हर हालात हर मुश्किल के लिए तैयार रहना सिखा दिया। ज़िंदगी कभी भी, कहीं भी, किसी को भी, किसी भी पड़ाव पर ला सकती है।

हम जो इस साल के आने और जाने के साक्षी बने, यह साल हम सब को हमेशा याद रहेगा।

ज़िन्दगी और हालात कभी भी सिर के बल उलट सकते है।

स्वास्थ्य और अपनों से बड़ा कोई धरोहार नहीं होता।

निःस्वार्थ सेवा, मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। एक दूसरे के काम आना ही पुण्य कर्म है।

हाथ से रेत की तरह फिसलते साल के कुछ आखिरी क्षण में हम, यही दुआ करते है कि अब आगे सब कुछ अच्छा हो, उम्मीद करते हुए की आने वाला साल हम सभी के हुए नुकसानों की भरपाई कर सके।

हम जो आज इस साल को जाते हुए देख रहे है, इसके लिए, ईश्वर का धन्यवाद करते है। 

फिर कभी हम अपनो से मिलने में नहीं हिचिकाएँगे, कभी अपने सपनों को पूरा करने में वक़्त नहीं लगाएंगे। उन सभी को नमन करते हैं जो साल के शुरुआत में साथ चले थे हमारे, पर अब हमारे बीच नहीं है। उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई, व सुरक्षा कर्मचारियों को धन्यवाद, जिन्होंने हमारा जीवन आसान किया, इस काल में। 

कड़वाहट, कड़वी यादें, ईर्ष्या, घृणा, द्वेष, दुख, व्यर्थ की चिंताए जाते हुए साल के साथ भेज दे। 

नया दिन, नयी सुबह, नया कल और नया साल -नयी उम्मीद, और नयी उर्जा के साथ आरंभ करे। 

कल आने वाला साल हम सभी के जीवन में खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, सुख, सुकून, समृद्धि लेकर आए। 

"नए साल की अनेकानेक शुभकामनाएं।।"

31st december 2020

"प्रज्ञा शर्मा"

Pragyawritingloudly. blogspot.com


Comments

  1. नव वर्ष की बधाइयाँ आपको भी 💐

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब। नववर्ष की शुभकामनाएं।।,🎉🥳

    ReplyDelete
  3. It's impressive.
    Happy New Year in Advance.🥰🎉🎉🎉

    ReplyDelete
  4. Replies
    1. here is some inspiration for your Quora writing
      https://hi.quora.com/profile/Ankita-Bhadouriya?q=ankita%20
      https://hi.quora.com/profile/Ruby-Chaudhary-3?q=ruby%20

      Delete
  5. Very inspiring article. Hope you keep up the good work. Happy new year.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yeah 👍. Thank you so much 👍
      Happy New Year 🌸

      Delete
  6. Acha likha hai, pic ka use bhi acha kiya.
    Wishing you a very happy new year... Keep it up..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so muchhh 😇. keep appreciating 🙏
      Happy New Year 🌸💫

      Delete
  7. Interesting article...you can submit guest post to this blog to get a Backlink and increase DA of your blog
    https://www.thriveblogging.com/guest-post/

    ReplyDelete
  8. Keep it up. Very nice and thoughtful post👍 nice to read. Happy New Year 😊✨
    God Bless You 👍

    ReplyDelete
  9. Wow post 👍
    Good wishes 💙
    Happy New Year 🎊

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

शरद पूर्णिमा विशेष

  "महारास" राधा प्राणशक्ति है, एवं श्री कृष्ण प्राण है। इस प्रकार राधाकृष्ण परस्पर एक ही हैं। श्रीकृष्ण सोलह कलाओं से पूर्ण परब्रम्ह थे। गोपियां / ब्रजबालाएं वास्तव में वेदों की ऋचाएँ थी'। 'गोपियों ने श्रीकृष्ण से कहा - ''आप जन्म - जन्म से हमारे प्राणनाथ हो और श्री राधा की तरह ही हम सबको अपने चरणों मे रखो।'' इस पर भगवान श्री कृष्ण ने कहा- "ऐसा ही हो। हे ब्रज देवियो तीन मास व्यतीत होने पर मैं, तुम सब के साथ वृंदावन के सुरम्य रासमंडल मे, महारास का आयोजन करूँगा, तुम लोग मेरे लिए गोलोक से आई हो और मेरे साथ ही गोलोक वापस जाओगी परंतु अभी तुम शीघ्र अपने घर लौट जाओ।" ऐसा कहकर श्री कृष्ण यमुना किनारे बैठ गए तथा सभी गोपियां उन्हें निहार रही थी। एवं श्रीकृष्ण के मुखमंडल के सुधारस को एकटक देखती रही। और अपने - अपने घरों को लौट गई तथा व्यग्रता के साथ तीन माह का अर्थात शरद पूर्णिमा की महारात्रि का इंतज़ार करने लगी। श्रीकृष्ण ने कामदेव का अभिमान तोड़ने के लिए ही गोपियों के साथ महारास का आयोजन किया था तथा श्री कृष्ण ने अपने अधरों से मुरली बजाई तब ब्रज क...

जीवन चलने का नाम ..!!

" जीवन चलने का नाम " इंसान के जीवन में कई पहलू होते है जिसमे सुख और दुख एक ऐसा पहलू है, जो जीवन चक्र की भांति हमारे जीवन में आता है और जाता है, जीवन में हमेशा सुख ही सुख हो या हमेशा दुख ही दुख हो, ऐसा नहीं होता। हर रात के बाद जिंदगी की सुबह भी आती है, ऐसा ही हमारा जीवन है। जब सुख के पल आते है तो हमे एहसास ही नही होता कि कैसे जीवन के पल बीत रहे है। किंतु ऐसे ही सुखद पलो में जब दुख का एक कांटा भी हमे चुभता है तो हम विचलित हो जाते है। संघर्षो और कठिनाइयों की एक ठोकर हमे विचलित कर देती है। संघर्ष और कठिनाइयां हमे जीवन में खूबसूरती प्रदान करती है। हम एक पृथक व्यकित्व के मालिक बनते है। एक दुकान में, एक व्यक्ति जब खूबसूरत मिट्टी के दिये की प्रशंसा करता है, तो मिट्टी का दीया उस व्यक्ति से कहता है कि मेरी इस खूबसूरती की लंबी दास्ताँ है। जब कुम्हार ने मुझे जमीन से खोदकर निकाला तो मैं दर्द से तड़प उठा। उसने मुझे सानकर खूब पीटा तो मैं दर्द से कराह उठा। जब चाक पर मुझे चलाया गया तब मैंने कुम्हार से कहा कि मुझे बहुत तकलीफ हो रही है तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? तब कुम्हार ने कहा थोड़ी देर रुको फिर...

दुनिया में बड़ा होना है तो छोटा होना आना चाहिए।।

  जीवन में ज्ञान, कर्म और उपासना तीनों में से कोई भी मार्ग चुन लें, समस्याएं हर मार्ग पर आएंगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि हर समस्या अपने साथ एक समाधान लेकर ही चलती है। समाधान ढूंढने की भी एक नज़र होती है। सामान्यतः हमारी दृष्टि समस्या पर पड़ती है , उसके साथ आये समाधान पर नहीं। श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड में जब श्री हनुमान जी लंका की ओर उड़े तो सुरसा ने उन्हें खाने की बात कही। पहले तो श्री हनुमानजी ने उनसे विनती की। इस विनम्रता का अर्थ है शांत चित्त से, बिना आवेश में आये समस्या को समझ लेना। पर सुरसा नहीं मानी और उस ने अपना मुंह फैलाया। "जोजन भरि तेहि बदनु पसारा। कपि तनु कीन्ह दुगुन बिस्तारा।।" उसने योजनभर ( चार कोस में) मुँह फैलाया। तब हनुमान जी ने अपने शरीर को उससे दोगुना बढ़ा लिया । "सोरह जोजन मुख तेहि ठयऊ। तुरत पवनसुत बत्तिस भयऊ।।" उसने सोलह योजन का मुख किया, हनुमानजी तुरंत ही बत्तीस योजन के हो गए। यह घटना बता रही है कि सुरसा बड़ी हुई तो  श्री हनुमानजी भी बड़े हुए । श्री हनुमानजी ने सोचा ये बडी, मैं बड़ा इस चक्कर में तो कोई बड़ा नही हो पाएगा । दुनिय...